अलौली. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की शुंभा पंचायत स्थित सरस्वती स्थान चौक पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. शाम में वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. बुधवार को करीब दो घंटे तक जाम लगने से मरीज, दुकानदार सहित आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गयी. जाम में फंसे वाहन चालक अमित कुमार ने बताया कि सड़क संकीर्ण होने के साथ-साथ सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े रहने व सड़क किनारे फुटपाथ दुकान रहने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. प्रशासन से नियमित रूप से चौक पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. ताकि प्रतिदिन होने वाली जाम की समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

