पसराहा. मड़िया थाना क्षेत्र के देवरी पंचायत स्थित अररिया गांव में युवक सुधीर यादव ने जामुन के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर की है. युवक के पिता ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वह गाय को चारा खिला रहा था. अमन भी घर पर था. जब वह घर से निकला तो उसे जाते हुए देखा. हालांकि, परिजनों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर से महज सौ मीटर की दूरी पर वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा. एक घंटे बाद जब वे शौचालय गए तो शव पेड़ से लटका मिला. उन्होंने बताया कि घर में कोई विवाद नहीं हुआ था. घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. परिजनों ने मड़िया पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची व जांच की. मड़िया थाना प्रभारी रिकी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले छह महीने में आधा दर्जन युवक-युवतियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुधीर यादव के तीन बेटों में अमन सबसे छोटा था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि छह महीने के अंदर अररिया गांव में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है. थाना क्षेत्र में इस तरह की यह चौथी घटना है. इलाके में 20 साल से कम उम्र के युवक लगातार फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहे हैं. इससे पहले अररिया निवासी विनेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र निर्दोष कुमार, निरंजन यादव के 14 वर्षीय पुत्र रंगीला यादव और करजनिया गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

