16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगे पूरी नहीं होने तक संघर्ष जारी रहेगा

विकास जनसंघर्ष मोर्चा की बैठक झिकटिया स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने की.

महेशखूंट. विकास जनसंघर्ष मोर्चा की बैठक झिकटिया स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने की. बैठक में आय-व्यय के हिसाब का लेखा-जोखा रखा गया. सितंबर में विकास जनसंघर्ष मोर्चा के आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. मोर्चा के संयोजक सुजीत कुमार राणा ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि मांग जनहित में है. इसके लिए मोर्चा से जुड़े लोग हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है. हर अच्छा काम करने के लिए सदियों से संघर्ष होता रहा है. अध्यक्ष चंदन कश्यप ने कहा कि मोर्चा की सभी मांग जायज है. सरकार को किसी भी हालत में मांगे पूरी करनी चाहिए. कोषाध्यक्ष डॉ. कुन्दन सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर महासचिव नवलकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष राकेश यादव, कन्हैया सिह, कुन्दन स्वामी, गौतम मंडल, धनपति राम, मुकेश कुमार राम, मनोहर केशरी, सूर्य नारायण पासवान, नवनीत निशात, ललित मिश्र, प्रमोद चौरसिया, उदय राम, लड्डू रजक, राजेन्द्र मंडल, राजनीति सिंह, मोहन कुमार कुशवाहा, मंजू वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel