कल होगा 36 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गोगरी. बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार शाम पांच बजे थम गया. इसके साथ ही चार विधानसभा चुनाव में चुनावी मैदान में डंटे प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इधर प्रशासनिक अधिकारी भी अब इन प्रत्याशियों के द्वारा किये जाने वाले प्रचार प्रसार पर पैनी नजर लगा दिया है. चुनावी तैयारी भी अंतिम चरण में है. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व सशस्त्र बल को मंगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

