17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज देर शाम थम जायेगा चुनावी प्रचार का शोर

आज देर शाम थम जायेगा चुनावी प्रचार का शोर

फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं को भय मुक्त होकर मतदान करने की किया गया अपील

फ्लैग मार्च निकालकर जवानों ने लोगों से किया भयमुक्त माहौल में मतदान की अपील

फोटो 8 में. कैप्सन. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फ्लैग मार्च करते जवान.

प्रतिनिधि, बेलदौर

खगड़िया लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के बाद से ही जारी प्रचार-प्रसार का शोर रविवार की शाम करीब पांच बजे आयोग के निर्देशानुसार थम जायेगी. वहीं मतदाताओं के बीच अपने-अपने चुनिंदे प्रत्याशी के समर्थन में गोलबंदी की चर्चाएं गरमाने लगेगी. जबकि मंगलवार संबंधित बूथों पर पहुंचकर मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के किस्मत का फैसला इवीएम में बंद कर देंगे. वहीं शांतिपूर्ण और भय मुक्त माहौल में चुनाव संपन्न करवाने को लेकर शनिवार को बेलदौर पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों ने थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार के नेतृत्व में बेलदौर बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. वहीं फ्लैग मार्च बेलदौर थाना से प्रारंभ हुई. इसके बाद बाजार के शिव मंदिर चौक होते हुए बेलदौर नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया. वही आगामी 7 मई को भय मुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. वही सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं आपत्तिजनक जनक स्थिति से निबटने के लिए बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के चिह्नित होटल एवं ढाबे में पुलिस छापेमारी हो रही है. वही सीमावर्ती क्षेत्र के चिह्नित प्वाइंट के चेक पोस्ट होकर आवाजाही करने वाले राहगीरों एवं वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसके अलावे उपद्रवी तत्वों एवं अपराधी छवि वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है, बड़े पैमाने पर चिह्नित किए गए फरारियों एवं संदिग्धों पर पुलिस कार्रवाई जारी है. वही सीसीए धारा अंतर्गत चिन्हित लोगों को जिला बदर किया गया. इस दौरान बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि आगामी 7 मई को भय मुक्त होकर मतदाता घर से निकले और शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें वही किसी भी प्रत्याशी या इनके समर्थकों द्वारा प्रलोभन, दबाव या डराने धमकाने का प्रयास किया जाए तो इसकी सूचना दे तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. वही फ्लैग मार्च होने से उपद्रवी तत्वों एवं संदिग्धों फरारियों में हड़कंप मची हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें