चौथम. सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को चौथम दुर्गा मंदिर पहुंचकर माथा टेका. वहीं मेला का उद्घाटन किया. सबसे पहले वे चौथम प्रखंड के करूआमोड़ पहुंचे. उन्होंने चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान मेला आयोजकों द्वारा सांसद को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद वे धुतौली पंचायत स्थित तिलकपुर दुर्गा स्थान पहुंचे. उन्होंने तेलौंछ पंचायत के तेलौंछ फर्रेह दुर्गा मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन किये. उन्होंने लोगों की समस्याओं से अवगत हुये. मौके पर मुखिया सोनी देवी, भाजपा नेता मनोज कुमार भारती, उदय साह, सुनील दास, प्रभाकर कुमार भास्कर, गुड्डू भगत, प्रदेश मीडिया प्रभारी वार्ड संघ आशुतोष सिन्हा, पिंकू कुमार तांती, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है