परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर मोड़, बैसा एवं नयावास भरतखंड में मंगलवार को धूमधाम से कार्तिक पूजा संपन्न हुआ. कार्तिक भगवान समेत विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को गंगा में विसर्जित किया गया. साथ ही सभी जगह पर आयोजित मेला संपन्न हो गया. मेला के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाटक का मंचन व खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. बैसा गांव में आयोजित कार्तिक मेला के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल मुकाबला खगड़िया बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया. मुकाबले में खगड़िया टीम विजयी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

