बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में रविवार को 16वां किसान सम्मेलन सम्पन्न हो गया. सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह किसान नेता संजय कुमार कुशवाहा व संचालन पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह ने किया. सम्मेलन में किसान सभा के अंचल सचिव अमरेश कुमार, अंचल अध्यक्ष तेज नारायण गुप्ता, नौजवान सभा के जिला सचिव अमिर कुमार, किसान नेता विधान मंडल, विपिन यादव समेत दर्जनों किसान, मजदूर और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. किसान नेता संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार किसानों के साथ धोखा कर रही है. क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं. गरीब, शोषित और महादलित परिवारों को तीन डिसमिल जमीन देने की योजना भी बंद कर दी गयी है. जिनको पर्चा मिला, उन्हें भी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है. इसके अलावा इन्होंने बताया कि खगड़िया में मक्का उत्पादन अधिक होता है, फिर भी सरकार अबतक मक्का आधारित एक भी फैक्ट्री नहीं लगा पायी है. मजबूरी में मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है. वहीं किसान नेता विनय कुमार सिंह ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गरीब और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाकर लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. बटेदार किसानों को उनका हक दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जायेगा. सरकार गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश में लगी है, कई जगहों पर जमीन रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज पर रोक लगा दी गयी है. सरकारी के इन दोहरी व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों ने एकजुट होकर आंदोलन का शंखनाद करने का निर्णय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

