चौथम. बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने व लगातार बारिश के चलते चौथम प्रखंड अंतर्गत तेगाछी जाने वाली कच्ची सड़क टूटने के कगार पर है. बाढ़ के पानी के दबाव व बारिश के कारण कच्ची सड़क का तीन हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होगी, तो कभी भी यह सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है. यदि कच्ची सड़क टूटती है, तो मध्य बोरने पंचायत के लगभग छह वार्ड में बाढ़ आ जायेगी. हजारों की आबादी प्रभावित होगी. बता दें कि गत वर्ष 2024 में भी यह कच्ची सड़क टूट जाने के बाद तेगाछी और कैथी गांव में बाढ़ आ गया था. इधर, कच्ची सड़क के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के बाद मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार और उप मुखिया मुकेश कुमार जायजा लेने पहुंचे. सड़क की स्थिति से जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और चौथम सीओ रवि राज को अवगत कराया. सीओ रवि राज ने बताया कि मामले से जिला आपदा शाखा और जल संधान विभाग को जानकारी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

