बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में मिला था युवती का शव ———- खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव के समीप सड़क किनारे गड्ढे से पुलिस ने अज्ञात युवती का शव बीते गुरुवार की सुबह बरामद किया था. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाला क्षेत्र के आहोक विष्णुपुर पंचायत के आहोक पुलिया के समीप पानी भरे गड्ढे में शव पड़ा हुआ मिला था. बीते गुरुवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्रों ने गड्ढे में शव देखा था. छात्रों ने घटना की जानकारी लोगों को दी थी. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर शव की पहचान के लिए रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

