खगड़िया. बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव 18 सितंबर को खगड़िया आएंगे. उन्होंने कहा कि शहर के जेएनकेटी मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का संबोधन होने वाला था, लेकिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम स्थल का परिवर्तन किया गया. अब खगड़िया विधानसभा बलुआही बस स्टैंड के पास, परबत्ता विधानसभा में महेशखूंट चौक और बेलदौर विधानसभा के पिरनगरा हाईस्कूल के मैदान में कार्यक्रम होगा. बिहार अधिकार यात्रा कार्यक्रम को लेकर खगड़िया जिले के कार्यकर्ता तैयारी में लग गये हैं. राजद के कार्यकर्ता गांव-गांव में तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन की जानकारी दें रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर राजद कार्यकर्ता सहित आमजन काफी उत्साहित हैं. बिहार के भविष्य नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव उनसे सीधे संवाद करने आ रहे हैं. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि खगड़िया में बिहार अधिकार यात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रहेगा. क्योंकि बिहार सहित खगड़िया के आमजन जानते हैं कि तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह करते हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के युवाओं से वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे. उपमुख्यमंत्री बने तो बहुत कम समय में शिक्षा विभाग में लाखों युवाओं को शिक्षक की नौकरी दिया. मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, जिला महासचिव चंदन सिंह, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, राजद नेता अजय चौरसिया, चौथम प्रखंड प्रधान महासचिव सुमित कुमार, राजद नेता आशीष कुमार, रविश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

