मानसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर पंचायत में करेंट लगने से सोमवार को किशोरी की मौत हो गयी. मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. बताया जाता है कि सैदपुर गांव के वार्ड संख्या 16 निवासी अनिल यादव के आठ वर्षीय पुत्री मोनी कुमारी की करेंट से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि घर के समीप बिजली खंभा में नंगा तार लटका हुआ था. इसी दौरान मोनी नंगा तार की संपर्क में आ गयी. मोनी गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने मोनी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की मां नीलम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली खंभे से एक नंगा तार लटक रहा था. जहां उसके संपर्क में किशोरी आ गया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि सोगारथ यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि निलेश यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सकलदेव यादव, सुधो यादव ने मृतका के परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

