– चार घंटे बाद नदी से शव किया गया बरामद गोगरी. थाना क्षेत्र के बौरना गांव स्थित गंडक नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बौरना गांव निवासी साजन तिवारी के 15 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी की नदी में डूबकर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि अन्य लोगों के साथ आशीष गंडक नदी तट पर छठ घाट बनाने गया था. छठ घाट बनाने के दौरान आशीष का पैर फिसल गया. वे गहरे पानी में चला गया. मौजूद साथियों को पहले कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष और सीओ को दी. स्थानीय गोताखोर ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत बाद शव को नदी से बरामद किया. शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. नदी में डूबने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गया. नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना से गांव में शोक की लहर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की. सीओ दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को कहा गया है, जांच रिपोर्ट और पुलिस रिपोर्ट सहित पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई कर मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

