परबत्ता. थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में बुधवार को परिजनों के फटकार से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया गया कि माधवपुर गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी उदय मंडल की 16 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी परिजनों के डांट फटकार से नाराज होकर पंखे में झूल कर जान दे दी. दरवाजा को खटखटाने के बाद अंदर से कोई आवाज नहीं आया. परिजनों को आशंका होने पर कमरे की दरवाजा तोड़कर देखा तो किशोरी का शव फंसे से झूलते हुए देखा. शव को देखकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मृतका के घर पहुंचकर मामले की जांच की. एसआइ निशा कुमारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मोनिका परिजनों डांट फटकार से दुखी थी. बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

