गोगरी. स्थानीय शिवनारायण राम पंसारी बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर की शिक्षिका सांत्वना कुमारी के अवकाश प्राप्ति से पहले रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. शिक्षिका सांत्वना कुमारी 31 मार्च को अवकाश प्राप्त करेंगी. लेकिन रविवार एवं ईद की छुट्टी की वजह से विद्यालय बंद रहने के कारण शनिवार को ही उनका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिहारी ने किया. मौके पर अपने संबोधन में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिहारी ने कहा कि शिक्षक जिम्मेदारी से भले रिटायर होते हैं पर शिक्षक की एक ऐसा पद है जिससे लोग रिटायर नहीं होते हैं. उन्होंने अवकाश प्राप्त कर रही शिक्षिका के लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की कामना करते हुए आगे भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहने का आग्रह किया. वहीं अवकाश प्राप्त कर रहे हैं शिक्षिका सांत्वना कुमारी ने सभी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए आगे भी सबों के प्रति प्रेम भाव बनाये रखने तथा स्कूल में शिक्षा का माहौल को और भी बेहतर करने की अपील की. भावुक होकर बोली की इस विद्यालय के सभी स्टाफ ने मिलकर सहयोग किया. कभी कोई कष्ट नही दिया. मौके पर पूर्व के अवकाश प्राप्त शिक्षक अनूप लाल यादव, अरुण कुमार शर्मा, जवाहर प्रसाद, विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापिका रंभा कुमारी सिन्हा, नीलम कुमारी आदि को भी विद्यालय प्रभारी के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक अभिषेक प्रकाश, रामकुमार, विपिन ठाकुर, प्रधान सहायक विकास कुमार, प्रवीण भारती के अलावे संजीव कुमार दीपक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

