प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण खगड़िया. मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति (एमसीएमसी) कोषांग का निरीक्षण गुरुवार को प्रेक्षक खलाटे विक्रम मुकुंद राव ने किया. उन्होंने कोषांग की कार्यप्रणाली व अब तक की प्रगति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सी वन प्रमाणपत्र निर्गमन प्रक्रिया, राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन कार्य तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित सामग्री की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की. खलाटे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय. साथ ही फेंक न्यूज व भ्रामक जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाय. मतदाता जागरूकता से जुड़ी सकारात्मक खबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष बल देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया निगरानी से संबंधित प्रत्येक गतिविधि को पारदर्शी, निष्पक्ष व समयबद्ध तरीके से संचालित किया जाय. ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता बनी रहे. जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी कोषांगों की निरंतर समीक्षा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

