लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया खगड़िया. विधानसभा चुनाव निर्वाचन 2025 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को गोगरी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय श्रीशिरनियां में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वाधिक महिलाएं शामिल थी. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती, वरीय उपसमाहर्ता कौशिकी कश्यप, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. डीएम ने महिला व पुरुषों से लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की. जिलाधिकारी ने महिलाओं से अपील की कि वे अपने वोट का महत्व पहचानें तथा अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों, युवाओं व महिला समूहों एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान के महत्व, मतदाता की जिम्मेदारी तथा पहले मतदान, फिर जलपान के संदेश से अवगत कराया गया. रंगोली, लोकगीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

