18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए किया जा रहा विशेष पुनरीक्षण

बैठक की शुरुआत प्रेक्षक भरत खेड़ा ने सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करते हुए प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया

विशेष पुनरीक्षित मतदाता सूची की समीक्षा के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक खगड़िया. बुधवार को विशेष मतदाता सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षित मतदाता सूची प्रक्रिया में सभी दलों की भागीदारी सुनिश्चित करना था. बैठक की शुरुआत प्रेक्षक भरत खेड़ा ने सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करते हुए प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने सभी दलों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य एक स्वच्छ, अद्यतन और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है. उन्होंने जानकारी दी कि पिछली बार व्यापक रूप से मतदाता सूची का पुनरीक्षण वर्ष 2003 में किया गया था. अब 22 वर्षों के बाद यह प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ की गई है. ताकि सभी पात्र मतदाताओं को सूची में सम्मिलित किया जा सके. अपात्र नामों को हटाया जा सके. श्री खेड़ा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध करा दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई पात्र मतदाता सूची से छूट गया है. तो वह फॉर्म 6 के माध्यम से नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते हैं. यदि सूची में कोई अपात्र व्यक्ति दर्ज है तो उसके लिए फॉर्म 7 के अंतर्गत आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. यदि किसी मतदाता की जानकारी में सुधार करना है तो फॉर्म 8 के माध्यम से सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी मानवीय भूलवश सूची में कोई त्रुटि रह गई हो, तो उसके निराकरण के लिए दावा-आपत्ति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. ताकि अंतिम प्रकाशन से पूर्व सभी प्रकार की त्रुटियों को दूर किया जा सके. श्री खेडा ने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता भागीदारी को बढ़ाने तथा आगामी निर्वाचन में वोटर टर्न आउट में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel