खगड़िया. सदर अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही की वजह से सर्पदंश महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद पति ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. घटना गुरुवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मालपा गांव निवासी नंदलाल कुमार के 28 वर्षीय पत्नी विभा उर्फ सविता कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतका के पति ने बताया कि बुधवार की देर रात सविता घर में सो रही थी. देर रात एक बजे शौचालय जाने के दौरान सर्प ने सविता को पैर में डंस लिया, जिसके बाद सविता चिल्लाने लगी. परिजनों ने आनन-फानन में रात दो बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक द्वारा जख्मी सविता को सिर्फ स्लाइन चढ़ा कर छोड़ दिया. जबकि सर्पदंश से महिला बेचैन थी. पति बार बार चिकित्सक के समक्ष इलाज के लिए गुहार लगा रहा था, लेकिन चिकित्सक सुनने को तैयार नहीं थे. गुरुवार की सुबह सविता की मौत हो गयी. सविता की मौत के बाद पति ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतका के पति ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा कि चिकित्सक समय पर इलाज नहीं किया. जिसके कारण पत्नी की मौत हो गयी. इधर, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. श्री त्यागी ने कहा कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है. सदर अस्पताल का स्वास्थ्य व्यवस्था भेंडिलेटर पर है. मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएस व डीएस मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया है. स्वास्थ्य प्रशासन का चिकित्सक पर कंट्रोल नहीं है. आए दिन चिकित्सक की लापरवाही की वजह से लोगों की जान जा रही है. मामूली से चोंटे, दुर्घटना में जख्मी लोगों को चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया जाता है. अगर, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो खगड़ियावासी आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे. मौके पर माले नेता प्रभाकर सिंह मौजूद थे. बताया जाता है कि मृतका को डेढ़ वर्षीय पुत्री है. जिसका पालन पोषण लेकर परिजन को चिंता सता रही है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. इधर, चित्रगुप्त नगर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

