पसराहा. पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर शराब की डिलिवरी करने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 10 बोतल शराब बरामद की. थानाध्यक्ष नवीन कुमार व एएसआई राजेश दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की शराब की डिलेवरी की जा रही है. सूचना पर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर सोनडीहा स्टेट बैंक के पास जांच की गयी. जहां जांच के क्रम में शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान अररिया गांव निवासी राजेश यादव के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

