अलौली. प्रखंड क्षेत्र के डीह संझौती खिलाड़ी निशानेबाज शिवम सौरभ ने बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचा है. बीते 1 से 6 अगस्त तक पटना के बिहटा में 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इसमें निशानेबाज शिवम सौरभ ने पहले ही प्रयास में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. शिवम शौरभ ने अपनी अद्भुत निशानेबाजी से एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया. निशानेबाजी में सिल्वर व ब्रांज मेडल प्राप्त करने पर खिलाड़ियों ने बधाई दी. डीह संझौती गांव निवासी श्याम नारायण सिंह के पुत्र शिवम सौरभ है. शिवम लक्ष्मी देवी उच्च विद्यालय शुंभा के छात्र हैं. निशानेबाजी शिवम सफलता का श्रेय कोच, माता-पिता व शिक्षक को दिया है. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है, अगला लक्ष्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

