बेलदौर. प्रखंड के बोबिल पंचायत के यदुबासा गांव में आगामी 28 अगस्त को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को आयोजित एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक के दौरान जदयू जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आगामी 28 अगस्त को प्रस्तावित सम्मेलन को सफल बनाने में एनडीए के सभी कार्यकर्ता पुरी मुस्तैदी से जुट जाये एवं उक्त सम्मेलन में इन्होंने घटक दल के सभी कार्यकर्ता समेत पार्टी विचारधारा से जुड़े लोगों से जमजुटकर भाग लेने की अपील की. बैठक में जदयू नेता ऋषव कुमार ने उक्त सम्मेलन के सफलता को लेकर अपने सुझाव एवं विचारों को सबके साथ साझा किया. इसके अलावे उक्त सम्मेलन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने सुझाव रखे एवं संगठन की मजबूती व जनसंपर्क को और भी ज्यादा विस्तारित रूप से करने का संकल्प लिया. मौके पर डुमरी पंचायत अध्यक्ष प्रवीण सिंह , हेमंत कुमार सहनी, विनोद, गौतम कुमार समेत एनडीए घटक दल के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

