9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पसराहा के दियारा से सात कट्टा व कारतूस बरामद, तीन गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का संचालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

एसटीएफ व स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिनी गन फैक्ट्री का किया गया उद्भेदनमिनी गन फैक्ट्री का संचालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

खगड़िया. पसराहा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. रविवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ दियारा स्थित खेत से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर हथियार तस्कर सहित तीन कारीगर को गिरफ्तार किया गया है. सर्किल नंबर एक बसुआ पौरा सीमा दियारा स्थित बलबीर यादव के खेत में छापेमारी की गयी थी. संचालित मिनी गन फैक्ट्री में शामिल मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड बरदा गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी मो. सिरोज व उसके भाई मो. फिरोज तथा मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदा गांव निवासी मो. चांद को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि एक दर्जन हथियार बनाने बाला औजार तथा सात कट्टा बरामद किया गया. विधानसभा चुनाव व पर्व-त्यौहार को लेकर अपराध व अपराधियों पर लगातार छापेमारी कर नकेल कसा जा रहा है.

वर्षों से दियारा में किया जा रहा था हथियार का निर्माण

पुलिस ने दियारा में छापेमारी के दौरान बासा से लोहे का सात कट्टा, तीन लकड़ी व लोहे का बेस, एक लोहे का ड्रील मशीन, लोहा का एक पिलास, लोहे का दो गोल रेती आदि बरामद किया गया. छापेमारी में एसआई नवीन कुमार, एएसआई राजेश कुमार दास, एएसआई बुल्लू चौधरी, एएसआई नरेन्द्र कुमार सिंह व डीआईयू सहित एसटीएफ पटना की टीम शामिल था. बताया जाता है कि वर्षों से दियारा में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.

नाव से छापेमारी करने गयी थी एसटीएसफ व पुलिस

एसपी ने बताया कि जहां छापेमारी की गयी वह जगह पानी से घिरा हुआ है. पुलिस नाव के सहारे राते में मिनी वहां तक पहुंची. बताया जाता है कि मिनी गन फैक्ट्री संचालन के पीछे बसुआ गांव निवासी राजेश यादव का हाथ है. आरोपित राजेश यादव ने मुंगेर से हथियार कारीगर फिरोज व सिरोज को बुलाया था. राजेश यादव हत्या व हत्या के प्रयास मामले में जेल भी जा चुका है.

एक कट्टा व पिस्टल बनाने का मजदूरी लेता था 15 सौ रूपये

मो. सिरोज व उसके भाई मो. फिरोज व मो. चांद का अवैध कट्टा व पिस्टल बनाने का 1500 रुपये लेता था. बताया कि एक दिन में तीन से चार हथियार तैयार करते थे. गिरफ्तार कारीगर ने बताया कि राजेश यादव अपराधियों को एक हथियार को 5 हजार से लेकर 10 हजार रूपये तक में सप्लाई करता है.

मिनी गन फैक्ट्री संचालक को मिला है सफेदपोश का संरक्षण

बताया जाता है कि मिनी गन फैक्ट्री संचालक राजेश को सफेदपोश का संरक्षण प्राप्त है. सफेदपोश लोग संचालक को हथियार बनाने का सामग्री व रूपये उपबल्ध कराता था. जिसके बाद सफेदपोश लोगों द्वारा अपराधियों के हाथों अधिक कीमत में हथियार बेचता था. पुलिस ने राजेश के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. फिलहाल मिनी गन फैक्ट्री का मास्टरमाइंड राजेश पुलिस पकड़ से फरार है.

एसपी ने अभियान चलाकर 42 आरोपितों को किया गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर बीते 24 घंटे में 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि 36 आरोपितों को जेल भेजा गया. फिरोज व सिरोज के विरूद्ध पहले चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र से हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार तीनों हथियार तस्कर का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel