मानसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रेरणा व दीप जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड चक हुसैनी व छोटी बलहा के कार्यालय के सभागार में समूह से जुड़ी महिलाओं को सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का समापन सोमवार को किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में बीडीओ राजीव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन एवं बीईओ श्याम कुमार सहित जीविका के एलएचएस रवि कुमार उपस्थित थे. उपस्थित जीविका के सभी कैडर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं जीविका दीदी द्वारा बच्चों के स्कूल ड्रेस आंगनवाड़ी के बच्चों के ड्रेस समेत बच्चों बुजुर्गों एवं सभी प्रकार के परिधानों को जो उनके द्वारा सिले गए थे एवं उन्हें बारी-बारी से उपस्थित अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया गया. बीडीओ राजीव कुमार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सभी दीदियों का उत्साहवर्धन किया गया साथ ही कहा गया कि भविष्य में यह प्रशिक्षण क्षेत्र की महिलाओं व परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

