गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद गोगरी के रामपुर रोड में सात दिवसीय छठ मेला का शुभारंभ हो गया. मेला का शुभारंभ छठ मेला समिति के पूर्व उपाध्यक्ष जानकीनाथ सहनी ने फीता काट कर किया. इसके साथ ही छठ मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो गयी. इस बार छठ मैया मंदिर में छठ मैया की आकर्षक प्रतिमा के साथ अन्य कई प्रतिमा स्थापित की गयी है. शुभारंभ के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है. पुजारी के पूजन के बाद छठ मैया के दर्शन के लिए मेला परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. रामपुर छठ मेला का 40 वां वार्षिकोत्सव महोत्सव मनाया जा रहा है. उद्घाटन समारोह के बाद मेला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोग इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सतर्क हैं. मेला प्रभारी नूर आलम ने बताया कि यहां हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बनकर मेला आयोजित होता है, दोनों समुदाय आपसी भाईचारा प्रदर्शित करते हैं. मेला मंत्री कर्णदीप कुमार कमांडो ने जानकारी दी कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला परिसर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस अवसर पर कार्यकारिणी मंत्री मुकेश साह, सह कार्यकारिणी मंत्री राजेश कुमार, वीर प्रकाश पंडित, सुभाष साह, विरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

