गोगरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित आर टी पी एस कार्यालय के समीप स्कॉर्पियो दीवार से टकरा गया. जिसके कारण स्कॉर्पियो पर बैठा युवक घायल हो गया. दीवार से टकराने के कारण स्कॉर्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन में सवार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला. बताया गया कि गाड़ी में बैठे व्यक्ति का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. जिसका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह स्कॉर्पियो बीपीआरओ सुमित कुमार की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी नजदीकी आदमी को ड्राइविंंग सीखने के लिए स्कॉर्पियो दिया गया था. जो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है