पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप के समीप एनएच 31 पर बुधवार की सुबह स्कॉर्पियो ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे चालक सहित चार लोग जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि मड़ैया गांव से स्कॉपियो पर सवार होकर मानसी रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान खगड़िया की ओर जा रही ट्रक को पीछे से स्कॉपियो चालक ने धक्का मार दिया, जिससे स्कॉपियो सवार सलारपुर गांव निवासी चानो रजक, चालक प्रिंस कुमार, मड़ैया निवासी अमित कुमार की पत्नी सुप्रिया व आम्या कुमारी जख्मी हो गयी. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया. इधर, पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

