10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी राजकुमारी देवी का समान घर से फेंका

लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव संजय पासवान पहुंच कर राजकुमारी देवी का हालचाल जाना.

राजकुमारी देवी ने देवर की पत्नी पर लगाया पड़ताड़ित करने का आरोप, थाना में की शिकायत खगड़िया. दिवंगत केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी ने पैतृक संपत्ति को लेकर पड़ताड़ित करने का आरोप देवरानी शोभा देवी व सुनैना देवी पर लगायी है. राज कुमारी देवी ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि बीते 30 मार्च को देवर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस तथा दिवंगत सांसद रामचन्द्र पासवान की पत्नी अपने बॉडी गार्ड अमित पासवान एवं दो ड्राइवर के साथ निवास स्थान शहरबन्नी पहुंचकर घर से सभी समान निकालकर फेंकवा दी. मेरे कमरे और बाथरूम में ताला लगवा दी. वह अचेत होकर गिर गयी. जिसके कारण रात से ही ऑक्सीजन कम हो गया. उन्होंने कहा कि हमारे पति इस दुनिया में नहीं हैं. हमारी बेटियां बाहर रहती है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान पूरे देश को एक साथ लेकर चलते थे. आज उनके पदचिन्हों पर चलकर हमारा बेटा चिराग पासवान सभी समुदाय के सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चल रहे हैं. देवर तथा देवरानी को उनसे सीखना चाहिए. इधर, जानकारी मिलते ही लोजपा रामविलास के प्रधान महासचिव संजय पासवान पहुंच कर राजकुमारी देवी का हालचाल जाना. घटना की जानकारी मिलने पर लोजपा रामविलास के छात्र के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मिर्णाल उर्फ प्रिंस पासवान नानी को देखने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने शहरबन्नी पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी नेता चिराग पासवान को दिया गया है. वो नानी मां से दूरभाष पर बात भी किया. मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जयसवाल शहर बन्नी पहुंचकर राजकुमारी देवी का स्वास्थ्य की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel