……….. खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में प्राध्यापकों व कर्मियों की कमी के कारण हो रही परेशानी के विरोध में छात्रों ने कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना पर बैठे छात्रों ने छात्र राजद नेता निखिल कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि यदि कॉलेज में अविलंब प्राध्यापकों की कमी को दूर नहीं किया गया तो वे लोग अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे. शुक्रवार को कोशी कॉलेज कार्यालय के समक्ष हड़ताल पर बैठे छात्र मुस्कान राज, अभिजीत कुमार ने कहा कि कोशी कॉलेज लगातार शिक्षक का अभाव झेल रही है. कॉलेज में बचे हुए शिक्षकों का भी स्थानांतरण कर दिया जा रहा है. छात्र सौम्य दीप, अनिकेत कुमार, मणिकांत कुमार ने कहा कि शिक्षक नहीं होने से क्लास बाधित होता है. छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाता है. जिसका प्रभाव छात्रों के परीक्षा फल पर पड़ता है. छात्र राजद कोशी कॉलेज अध्यक्ष निखिल कुमार, कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि वे लोग वर्षों से स्थाई प्राचार्य का मांग कर रहे थे. मांग पूरा हुआ था. लेकिन मिले स्थाई प्राचार्य का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. विश्वविद्यालय एक शिक्षक कोशी कॉलेज नियुक्त करती है तो बदले में दो शिक्षकों को स्थानांतरित कर देती है. कोशी कॉलेज में कर्मचारियों का अभाव है. एक समय था जब कोशी कॉलेज में पढ़ने के लिए बिहार के कई जिले से छात्र आते थे. लेकिन अब कोशी कॉलेज के इतिहास पर धूल पर गया है. जिसका जिम्मेवार कोशी कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन है. अगर पुनः कोशी कॉलेज में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति और शिक्षक का अभाव दूर नहीं किया गया तो अनिश्चित कालिन धरना दिया जाएगा. मौके पर आकाश कुमार, सौरव कुमार, अनीष कुमार, प्रियांशु कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

