खगड़िया. लोकसभा में कांग्रेस के एसोसिएट सदस्य सह पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सैनिक लाइन होटल सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 26 सितंबर को कांग्रेसी नेत्री सह सांसद प्रियंका गांधी खगड़िया आएंगी. प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी का वोट अधिकार यात्रा के दौरान खगड़िया नहीं आ सके थे. इसी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह वायनाड सांसद प्रियंका गांधी का 26 सितंबर को खगड़िया में कार्यक्रम तय किया गया है. सांसद ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस प्रकार एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी और अकलियतों के प्रति विश्वास जमाया है, इस विश्वास को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की यह यात्रा इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को मजबूती प्रदान कर अपनी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें. जिस प्रकार राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित गठबंधन के नेता एक साथ मिलकर आमजनों का दिल जीता है, इससे लोगों की उम्मीद बढ़ी है और बिहारी की आवाम का सपना सरकार होकर रहेगा. बैठक में नागेंद्र सिंह त्यागी, शशि कुमार यादव, कृष्णानंद यादव, शशि कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन शर्मा, समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू, रंजन यादव, मो. सलाम, दीपक मुखिया, कपिल देव यादव, राकेश मंडल, आशुतोष यादव, विजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

