21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर पनसलवा में तैयारियां तेज

सीएम नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर पनसलवा में तैयारियां तेज

बेलदौर. स्थानीय कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा के खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. कार्यक्रम स्थल कोसी इंटर विद्यालय परिसर के चारों तरफ तैयारी हो रही है. स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सितंबर को सबसे पहले सतीश नगर पहुंचकर भूतपूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कोसी इंटर विद्यालय पनसलवा के खेल मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावे पनसलवा स्थित ओबीसी छात्रावास सह इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय पहुंचकर सीएम विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जा रहे स्टॉल का मुआयना करेंगे. अचानक मुख्यमंत्री के उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम की खबर मिलते ही कार्यक्रम की सफलता को लेकर डीएम नवीन कुमार की अगुवाई में संबंधित विभाग के पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी में जुट गए हैं. गुरुवार को विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, एडीएम आरती कुमारी समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की टीम समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. मौके पर जदयू नेता नूतन सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अंजू सिंह आदि नेता मौजूद थे.

कराया जा रहा अस्थाई हेलीपैड का निर्माण

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल के समीप हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. चारों ओर बैरिकेटिंग कराया जा रहा है. कोशी इंटर विद्यालय से मुख्य सड़क तक के लिए अलग-अलग पहुंच पथ का निर्माण करवाया जा रहा है. रामनगर से पनसलवा को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क पथ की युद्ध स्तर पर जीर्णोद्धार किया जा रहा है. ओबीसी आवासीय विद्यालय परिसर में स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है. ओबीसी छात्रावास सह विद्यालय की साफ सफाई की जा रही है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्यक्रम स्थल पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, एडीएम आरती कुमारी, ओएसडी तेज नारायण राय, डीटीओ विकास कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद गौंड, वरीय उपसमाहर्ता कौशिकी, वरीय उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, बीपीआरओ प्रमोद पासवान, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह संभावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel