11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह से चल रही दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा के अनावरण की तैयारी

एक माह से चल रही दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा के अनावरण की तैयारी

परबत्ता. प्रखंड के सौढ उत्तरी पंचायत अंतर्गत सतीशनगर गांव में गत एक महीने से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर तैयारी की जा चुकी है. यह तैयारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर प्रतीक्षित है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सतीश नगर में आगमन कब होगा इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है. लेकिन प्रशासन के द्वारा हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल तक ईंट सोलिंग का कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह में करा लिया गया है. बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण जुलाई के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये जाने की चर्चा थी. इसके लिये पूर्व मुख्यमंत्री के उत्तराधिकारियों के द्वारा पंडाल का निर्माण कराया गया था, जो इस आयोजन की प्रतीक्षा में आज भी शोभायमान है. मूल गांव कोरचक्का निवासी सतीश प्रसाद सिंह बिहार के चर्चित नेताओं में एक रहे. उन्होंने खगड़िया लोकसभा तथा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वे चार दिनों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद पर भी रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel