बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के महिनाथ नगर पंचायत के भोला दास बासा में छठ पूजा सह मेले की तैयारी जोर शोर से चल रही है. वहीं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू होने वाले मेले की तैयारी को लेकर पूजा कमिटी की बैठक में तैयारी को लेकर गहन चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक रविवार को आयोजित उक्त बैठक में छठ मेले की तैयारी का तैयारी का समीक्षा करते छठ मेला के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग रहने का निर्णय लिया गया. वहीं मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. बैठक में कमिटी के अध्यक्ष अमन कुमार, सचिव नटवर शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, निगरानी समिति परशुराम शर्मा, रणजीत कुमार रमन, अरुण शर्मा, मुरलीधर शर्मा, रणधीर कुमार, डिंपल कुमार, सावन कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

