मानसी. गया जिले के एक रिसॉर्ट में अखिल बिहार शतरंज संघ के बैनर तले वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना व सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया. समारोह में शतरंज अकादमी खगड़िया के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवंत को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें महाराष्ट्र निवासी भारत के तीसरे ग्रैंड मास्टर व अर्जुन अवार्डी प्रवीण थिप्से व अन्य शतरंज खेल के दिग्गजों के द्वारा दिया गया. वहीं समारोह के दौरान ग्रैंड मास्टर थिप्से ने प्रेम कुमार यशवंत के द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की तारीफ की. इधर,यशवंत को सम्मानित किये जाने पर नशा मुक्त भारत, शतरंज अकादमी, जय खगड़िया शतरंज क्लब के सदस्यों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

