एसपी ने पीड़ित परिवार को दिया सुरक्षा का भरोसा परबत्ता. किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की जानकारी मिलते ही एसपी राकेश कुमार मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. एसपी ने 24 घंटे के अंदर सभी दरिंदों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पुलिस अधीक्षक पहले घटनास्थल पर पहुंचकर वहां की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया. उसके बाद पीड़िता के घर पहुंचकर परिवार को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया. इधर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दिया. हालांकि पुलिस एसडीआरएफ टीम की मदद से बाढ़ प्रभावित संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. सामूहिक दुष्कर्म की घटना की लोगों ने निंदा की. दरिंदों को फांसी देने तक की मांग की. मालूम हो कि किशोरी को पहले शराब पिलाया गया था. फिर छह युवक ने मिलकर गैंगरेप किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी. बताया जाता है कि घटना 12 सितंबर शाम की है. सचिन कुमार पिता पवन यादव ने किशोरी को फोन कर घर से बाहर बुलाया. बात करने के बहाने बांध पर लेकर चला गया. बादल कुमार पिता बुलबुल यादव उर्फ मिथलेश यादव, बादल कुमार पिता दारो यादव, प्रिंस कुमार पिता मनोरंजन यादव, राजीव कुमार, पांडव कुमार दोनों का पिता स्व. बिलास यादव ने जबरन किशोरी को शराब में टेबलेट मिलाकर पिला दिया. बांध के नीचे ले जाकर बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कांड संख्या 348/25 दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

