13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलुआही में हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच गिरफ्तार

बलुआही में हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, पांच गिरफ्तार

खगड़िया. ब्लॉक के महिला कर्मी के घर में घुसकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच चोर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि बीते 14 अगस्त की रात नगर थाना क्षेत्र के बलुआही स्थित ब्लॉक डाटा इंट्री ऑपरेटर अनुपम कुमारी के घर में चोरों ने चोरी कर ली. पीड़िता बलुआही वार्ड संख्या 31 निवासी अनुपम कुमारी पिता मनोज ठाकुर साकिन कृष्णापुरी बलुआही के शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या 244/25 दर्ज किया गया. मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के संदिग्ध गोबिंद यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार गोबिंद कुमार ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए सहयोगियों का नाम बताया. उन्होंने कहा कि चोरी में चन्द्र शेखर यादव, महेन्द्र सहनी, राज कुमार सहनी, चिरनजीत साह शामिल था. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गयी सामान बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि चोरी में शामिल वार्ड संख्या 24 बलुआही निवासी स्व राजन यादव के पुत्र गोबिंद यादव, बलुआही वार्ड संख्या 30 निवासी छोटेलाल यादव के पुत्र चन्द्र शेखर यादव, बलुआही वार्ड संख्या 26 निवासी कैलाश सहनी के पुत्र महेन्द्र सहनी, बलुआही वार्ड संख्या 26 निवासी स्व कैलाश सहनी के पुत्र राज कुमार सहनी तथा गंगौर थाना क्षेत्र के कासिमपुर वार्ड संख्या 03 निवासी स्व रामप्रवेश साह के पुत्र चिरनजीत साह को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार राय, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक वीना कुमारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, गुंजन कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, कमलेश्वर आदि जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel