खगड़िया. गंगौर पुलिस ने चोरी मामले का उद्भेदन किया है. चोरी मामले में चार अपराधियाें को गिरफ्तार किया है. बीते 11 अगस्त को थाना क्षेत्र के शोभनी जहांगीरा टोला में चोरी की घटना घटित हुई थी. इस मामले में शोभनी गांव के वार्ड संख्या छह निवासी मिलन प्रिया पति बबलू मलाकार के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 246/25 दर्ज किया गया था. एसपी राकेश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार करने की बात कही थी. घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अलौली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संदिग्ध शोभनी जहांगीरा निवासी विश्वजीत के पुत्र कुमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कुमोद कुमार के निशानदेही पर सहयोगी बेगूसराय जिले के बहुआरा गांव निवासी ब्रह्मदेव साह के पुत्र दीपक कुमार, तेतराबाद चांदपुरा गांव निवासी छब्बू साह के पुत्र बलवीर कुमार, महुआ टोला लक्ष्मीपुर गांव निवासी जर्नादन पौद्दार के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपित के घर से चोरी की समान कुमोद कुमार के घर से एवं दीपक कुमार, बलवीर कुमार, अजय कुमार की दुकान से बरामद किया. आरोपित के घर से बैट्ररी-01, इनवर्टर-01, मिक्सर-01, चांदी का बिछिया-12 जोड़ा, चांदी का पायल-08 जोड़ा, चांदी का कड़ा-04 जोड़ा, सोना का चैन-01, सोना का चकती-01, सोना का बाली-02 जोड़ा, सोना का झुमका-01 जोड़ा, सोना का अंगुठी-02 बरामद किया गया. पुलिस ने कांड संख्या 246/25 दर्ज किया. छापामारी में थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, एसआई कृष्णदेव गुप्ता,एसआई अशोक कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप साव सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

