20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शक के आधार पर ज्वेलरी दुकान में पुलिस ने की छापेमारी, खाली हाथ लौटी प्रशासन

पांच घंटे से अधिक समय तक चला रेड अभियान

– भारी संख्या में पुलिस बल की हुई थी तैनाती -पांच घंटे से अधिक समय तक चला रेड अभियान – आदर्श आचार संहिता में अवैध रुपया रखने के शक पर हुई छापेमारी, गोगरी. थाना क्षेत्र के नगर परिषद जमालपुर बाजार में आलोक ज्वेलर्स नामक एक ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की तड़के अचानक भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की गाड़ी लगनी शुरू हो गई और देखते ही देखते करीब एक दर्जन प्रशासनिक वाहन आलोक ज्वेलर्स के दुकान के सामने से लेकर पूरे जमालपुर बाजार में खड़ी हो गयी. जहां पुलिस के जवानों ने आलोक ज्वेलर्स दुकान को चारों ओर से घेर लिया. आलोक ज्वेलर्स के मालिक आलोक गुप्ता कुछ देर के लिए कुछ समझ नहीं पाए तबतक में कई दंडाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मालूम हो कि जमालपुर बाजार स्थित आलोक ज्वेलर्स दुकान में आचार संहिता के दौरान अवैध रूपये रखने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने ज्वेलर्स दुकान पहुंच कर छापेमारी की. गैस कटर लाकर काटा गया तिजौरी छापेमारी के दौरान पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी ने आलोक ज्वेलर्स के घर के कोना-कोना में छापेमारी किया और हरेक जगह जांच किया. इतना ही नहीं ज्वेलरी दुकान और घर के अन्दर रखे तिजोरी को भी खोलवाकर जांच किया जिसमें पुलिस को कुछ अवैध राशि या अन्य सामान बरामद नहीं हुई. जिसके बाद आलोक ज्वेलर्स के घर के अंदर रखा पूर्वजों का रखा तिजोरी को प्रशासन ने खोलने को कहा जिसपर आलोक गुप्ता ने प्रशासन से कहा की यह तिजोरी पूर्वज का है इसकी चाबी नहीं है, जिसपर प्रशासनिक पदाधिकारी ने गैस कटर मंगवाकर आलोक गुप्ता के सहमती से तिजोरी को कटवाया लेकिन तिजोरी खाली था और उसमें कुछ नहीं मिली. कुछ भी नहीं हुआ बरामद आलोक ज्वेलर्स में हुई पांच घंटे से अधिक छापेमारी में प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी नें एक-एक सामान का हिसाब आलोक ज्वेलर्स के संचालक आलोक गुप्ता से मांगा जिसका श्री गुप्ता ने पूरा हिसाब के साथ जानकारी दे दिया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी को आलोक ज्वेलर्स के कुछ भी अवैध सामान और अवैध राशि बरामद नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel