परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस की पिटाई से घायल नीलेंदु कुमार, कृष्ण कुमार एवं अमरेश सिंह का प्राथमिक उपचार परबता अस्पताल में करने के बाद खगड़िया रेफर कर दिया गया. उक्त मामले को लेकर भरतखण्ड थाना अध्यक्ष अंतिमा कुमारी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

