परबत्ता. प्रखंड अंतर्गत नयागांव स्थित सीढ़ी घाट और गायत्री घाट तट पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने गंगा सफाई अभियान चलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्वयंसेवक शामिल हुए. प्लास्टिक कचरा, गंदगी और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को हटाकर नदी तट को साफ-सुथरा बना कर सदस्यों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गंगा मैया की पूजा-अर्चना और संकल्प के साथ की गई. इसके बाद स्वयंसेवकों ने घाट और आसपास के क्षेत्रों से प्लास्टिक, कूड़ा-कचरा इकट्ठा कर निस्तारित किया. युवा सह संयोजक अभय राज उर्फ राकेश ने लोगों से अपील कि गंगा को प्रदूषित न करें, घाटों पर प्लास्टिक, गंदगी या धार्मिक सामग्री न डालें. गायत्री साधक सह युवा प्रवक्ता श्रवण आकाश ने कहा कि गंगा हमारी जीवनदायिनी है और इसको स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. स्थानीय लोगों ने गायत्री परिवार के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे अभियानों से जुड़ने का संकल्प लिया. मौके पर दिनकर चौधरी , लाली कुमार, कुमार गौरव , आदित्य भारद्वाज, अवनीश कुमार आदि दर्जनों लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

