20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, प्राथमिकी दर्ज

प्रशासनिक सख्ती के बावजूद अपराधी सोशल मीडिया पर हथियार लहरा रहा है

गोगरी. युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना आम बात हो गया है. प्रशासनिक सख्ती के बावजूद अपराधी सोशल मीडिया पर हथियार लहरा रहा है. ऐसा ही मामला गोगरी थाना क्षेत्र से सामने आयी है. दो युवक का हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही हथियार के साथ वायरल फोटो की जांच कर कार्रवाई में जुट गयी है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष तरूण कुमार पाण्डेय ने बताया कि हथियार के साथ फोटो वायरल मामले में थाना में कांड संख्या 272/25 दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन, आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है. बताया कि जल्द ही दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार के साथ वायरल फोटो में दिख रहे है युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के वार्ड संख्या चार निवासी विनोद मिश्रा के पुत्र राहुल मिश्रा व भेजुआ गांव के वार्ड संख्या 15 निवासी पप्पू मिश्रा के पुत्र प्रशांत गौरव उर्फ़ मनमन बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपितों के घर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष द्वारा छापेमारी की गयी. आरोपित युवक के परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों युवक घर पर नहीं है. इसके उपरांत पुलिस के द्वारा घर की तलाशी ली गयी. लेकिन, पुलिस को तलाशी के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel