पसराहा. मतदान लोकतंत्र का आधार स्तंभ है और प्रत्येक नागरिक का एक अनमोल अधिकार है. यह हमें देश की सरकार चुनने और उसके भविष्य को आकार देने का शक्तिशाली माध्यम प्रदान करता है. इसलिए हमें मतदान जरूर करना चाहिए. पसराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार ने वोटर को जागरूक करने वाली होल्डिंग चिपकते हुए, मतदान करने की लोगों से अपील की. उन्होंने बताया जब हम मतदान करते हैं, तो हम केवल एक व्यक्ति या पार्टी को नहीं चुनते, बल्कि उन नीतियों और विचारों का समर्थन करते हैं जो हमारे समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, हमारा कर्तव्य है कि हम जागरूक होकर, उम्मीदवारों के रिकॉर्ड और विजन का मूल्यांकन करें, और बिना किसी लालच या डर के स्वतंत्र रूप से अपना मत डालें. हमारा एक-एक वोट मायने रखता है और देश की दिशा तय करता है. इसलिए, मतदान अवश्य करें. पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से अपील है कि अपने उत्साह में बुजुर्गों तथा असहायों को मतदान केंद्रों में ले जाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

