जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 23 अगस्त तक को होगी प्रतियोगिता खगड़िया. शहर के जेएनकेटी सह खेल भवन में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता जिला प्रशासन व जिला खेल पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता आगामी 23 अगस्त तक होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासरिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके पूर्व खेल भवन के परिसर में में डीएम ने बैलून उड़ाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. जिलाधिकारी ने 7 प्रखंडों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनोरंजन का साधन न होकर कैरियर के रूप में साधन बन चुका है. अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी तेजनारायण राय, शहर के प्रबुद्ध व्यक्ति डॉ. हरिओम प्रसाद, चंदन कुमार, डीपीआरओ, बचपन प्ले स्कूल के संचालक प्रदुमन कुमार, शतरंज के सचिव विप्लव रणधीर आदि मौजूद थे. मंच का संचालक चतुरानन्द यादव द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के सहयोग शिक्षक मनोज कुमार, शशिकांत रंजन, राजकुमार मंकेश, परमानन्द, राजीव, मुकेश, कविता, अरमान, दीपक राठौर आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई. जिला स्तरीय मशाल कबड्डी प्रतियोगिता में सांस्कृतिक प्रस्तुति और मार्च पास्ट के साथ शुरू किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग सेमीफाइनल मुकाबले में खगड़िया ने गोगरी को 34-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में खगड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परबत्ता को मात दी और विजेता बना. अंडर बालिका वर्ग 4 बालिका वर्ग में खगड़िया ने बेलदौर को 46-11 से परास्त किया. गोगरी को हराकर परबत्ता ने फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में खगड़िया ने परबत्ता को 38-21 से हराकर खिताब अपने नाम किया. अंडर 16 बालक वर्ग में सेमीफाइनल में खगड़िया ने बेलदौर को हराया. जबकि परबत्ता ने गोगरी को 30-17 से पराजित किया. फाइनल में दोनों टीमों के बीच सांसें थमा देने वाला मुकाबला हुआ. एक-एक अंक के लिए खिलाड़ियों ने जी-जान लगा दी. आखिरकार परबत्ता ने खगड़िया को 49-48 से हराकर अंडर-16 बालक का खिताब जीता. अंडर 16 बालिका वर्ग में खगड़िया ने बेलदौर को हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में खगड़िया ने परबत्ता को 38-09 से शिकस्त देकर बाजी मार ली. मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यदि सही मंच और मार्गदर्शन मिले तो यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे. जिला प्रशासन हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कटिबद्ध है. डीएम ने कहा कि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल व गांव का नाम रौशन करेंगे. डीएम ने कहा कि खेल में हार जीत होते रहता है उससे निराश नहीं होना है. प्रतियोगिता में जीत होती है तो बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए. अगर हार होती है तो मेहनत करना चाहिए. खेल में आगे बढ़ने की संभावना है. खेल से माता पिता, समाज, जिला व देश का नाम रौशन कर सकते हैं. जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 23 अगस्त को चलेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

