खगड़िया. इंजीनियरिंग कॉलेज खगड़िया के नौ छात्र-छात्राओं का चयन ईकोस्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीइटी) के पद में हुआ. सभी चयनित छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग पीरियड में तीन लाख रुपये की वार्षिक पैकेज मिलेगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का परिणाम है. बल्कि संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की है. शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्लेसमेंट टीम के अथक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है. आने वाले समय में महाविद्यालय के और भी छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में अपना स्थान बनायेंगे. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट अधिकारी प्रो विशाल चौधरी की भूमिका सराहनीय रही. उन्होंने तकनीकी रूप से छात्रों को तैयार किया और इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रेजेंटेशन के स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान किया. चयनित छात्र-छात्राओं में शुभम कुमार मिश्रा, अनीष कुमार भगत, रवि राज, गौतम कुमार, सूरज कुमार, गौरव राज, मिशा कुमारी, सूरज रंजन, रितिका कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

