गोगरी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमालपुर नगर के स्वयंसेवकों ने हिन्दू नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित कर नये संकल्प के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने का संकल्प लिया. रानी पोखर जमालपुर स्थित मैदान में संघ के स्वयं सेवक एकत्रित होकर सर्वप्रथम संघ संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार को प्रणाम निवेदित किया. तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन किया गया. मौके पर उपस्थित विभाग कार्यवाह शैलेन्द्र अम्बष्ठ ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ कोई प्रतिक्रिया में जन्मा संगठन नहीं है. अपितु देश के स्व के साथ देशवासी एकाकार हो सके. डॉक्टर हेडगेवार ने संघ की स्थापना की जो अब शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने वाला है. आज जब चारों ओर भारत माता की जय जयकार हो रहा है तो यही समय है. जब हमें देश के लिए जीने की जरूरत है. देश आजाद हो चुका है. लेकिन स्वतंत्र होना अब भी बाकी है. मौके पर नगर व्यवस्था प्रमुख शंभु केशरी, जिला सेवा प्रमुख विक्रम गुप्ता, दिलीप मंडल, मनोज चौधरी, विनोद झा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रिंस कुमार व सोनू कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

