बेटी का शव बहियार में फेंकने के मामले में मां व भाई गिरफ्तार खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के हथवन की नवविवाहिता शव सतघट्टा गांव के बीच बहियार में पुलिस ने बरामद किया था. नवविवाहिता की मां ने पड़ोसी परमानंद यादव पिता रामेश्वर यादव, विक्रम कुमार पिता परमानंद यादव, क्रांति देवी पति परमानंद यादव, रामप्रवेश यादव पिता स्व. रामेश्वर यादव, इमलेश कुमार पिता रामप्रवेश यादव, पार्वती देवी पति रामप्रवेश यादव तथा तीन अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मृतका की मां सबिता देवी पति मदन यादव ने पुलिस को आवेदन देकर कही थी कि उपरोक्त लोग दबंग किस्म का व्यक्ति है. उनकी पुत्री सोनी कुमारी शौच करने गयी थी. वे लोग सोनी कुमारी को अपहरण कर लापता कर दिया. अलौली पुलिस द्वारा कांड संख्या 38-25 दर्ज किया गया था. पति से विवाद के बाद नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या, पुलिस जांच में खुली पोल अलौली डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि बीते 2 अप्रैल को नवविवाहिता के अपहरण मामले में लगभग आधे दर्जन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंंधान व तकनिकी साक्ष्य तथा मानवीय सूचना के आधार पर जानकारी मिली की नवविवाहिता सोनी कुमारी का पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आक्रोश में आकर अपने घर में ही 31 मार्च 2025 को फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस बात की जानकारी सोनी की मां सबिता देवी को सुबह में मिली थी. अपह्ता सोनी की शव को फंदे से उताकर कमरे में बंद कर दिया. अगले दिन 2 अप्रैल की रात में मृतका के चचेरा भाई हीरालाल पिता लक्ष्मण यादव एवं मृतका की मां सबिता देवी ने साजिश रचकर रात करीब दो बजे धोल बहियार स्थित भूमि यादव के मकई खेत में शव को फेंक दिया. थाना में आवेदन देकर पड़ोसी के विरूद्ध अपहरण कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डीएसपी ने बताया कि 10 दिनों में हत्या की राज से पर्दा उठ गया. मृतका की मां व भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है