खगड़िया. परबत्ता विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन 27 सितंबर को होगा. गोगरी स्थित भगवान उच्च विद्यालय मैदान में हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. मंगलवार को जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल सम्मेलन स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि परबत्ता की धरती पर एनडीए कार्यकर्ताओं के जोश और समर्पण का अनुपम इतिहास रचेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि यादगार सम्मेलन की तैयारी की गयी है. जदयू परबत्ता प्रभारी पप्पू सिंह निषाद ने कहा कि यह सम्मेलन एनडीए सरकार की जनहितकारी उपलब्धियों को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाने का ऐतिहासिक अध्याय साबित होगा. उन्होंने कहा कि परबत्ता की यह सभा जनसैलाब और उत्साह का अद्वितीय उदाहरण बनेगी. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि 2025 से 30, फिर से नीतीश संकल्प को साकार करने के लिए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा रामविलास पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, रालोमो जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कश्यप, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अरुण केसरी, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, नंदलाल मंडल, नासिर इकबाल, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष मायाराम मंडल, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, नगर परिषद अध्यक्ष इम्तियाज अली, जिला महासचिव राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनय सिंह रोशन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ रवि कुमार, जदयू नेता अनिल पोद्दार, धनिक लाल दास, मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन मंडल, गोगरी सरपंच विनोद सिंह, शेखावत खान, रितेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

