19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलदौर में 28 को होगा एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, नेताओं का लगेगा जमावड़ा: जिलाध्यक्ष

जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं की शक्ति का परिचायक होगा

बेलदौर. स्थानीय विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 28 अगस्त को होगा. सम्मेलन में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सांसद सुनील कुमार, लोजपा (रामविलास) पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, रालोमो के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक तथा हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन जैसे कई दिग्गज नेताओं का आगमन होगा. उक्त बातें पनसलवा नाट्यकला भवन में जदयू पंचायत अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कही. जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल कार्यकर्ताओं की शक्ति का परिचायक होगा. बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का शंखनाद भी करेगा. उन्होंने बताया कि जिस उत्साह से कार्यकर्ताओं ने पूर्व में जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया था. उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ बेलदौर सम्मेलन भी एनडीए की मजबूती और एकजुटता का नया अध्याय लिखेगा. बताया गया कि एनडीए के सभी शीर्ष पदाधिकारी एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ दिन-रात जुटे हुए हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेलदौर का यह ऐतिहासिक सम्मेलन विपक्ष की नींद उड़ाने वाला साबित होगा. कार्यकर्ताओं के जोश और जनता के अपार समर्थन से एनडीए एक बार फिर विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगा. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, अशोक राय, भाजपा जिला महामंत्री डॉ इन्दू भूषण कुशवाहा, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय,नन्दू साह, कुलदीप कुमार, कौशल किशोर, गुरुदेव कुमार, उदय सिंह, बीएलए-1 संजय कुमार सिंह, ऋषभ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel