15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशेड़ी प्रेमी ने फंदे से लटक कर दी जान, मोबाइल से खुलेगी आत्महत्या की राज

पुलिस प्रेमी के मोबाइल जब्त कर प्रेमिका की तलाश में जुट गयी है

मानसी. थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में नशेड़ी प्रेमी ने प्रेमिका के चक्कर में जान दे दी. अब पुलिस प्रेमी के मोबाइल जब्त कर प्रेमिका की तलाश में जुट गयी है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. घटना बीते शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सैदपुर गांव निवासी पंकज सिंह के 16 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार ने शनिवार की देर रात घर के समीप मुर्गा फार्म में निखिल ने गमछा से फांसी लगाकर जान दे दिया. निखिल शनिवार की दोपहर से ही परेशान था. सोशल मीडिया पर निखिल ने स्टेट्स पर एक फोटो पोस्ट किया था. जिसमें लिखा था कि तीन दोस्त में एक दोस्त अब नहीं रहा. परिजनों को आशंका था कि निखिल कोई घटना कर सकता है. जिससे कारण परिजन निखिल को घर से निकलने नहीं दे रहे थे. रात में निखिल घर से निकलकर कहीं चला गया. जहां दोस्तों के साथ नशीली दवा का सेवन कर लिया. इसी दौरान रात में प्रेमिका ने प्रेमी निखिल पर फोन कर दिया. फोन पर बातचीत के दौरान प्रेमी प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया. गुस्से से प्रेमी ने घर के समीप मुर्गा फार्म में गमछा से फंदा लगाकर जान दे दिया. परिजनों द्वारा रात से ही निखिल की खोज की जा रही थी. लेकिन पता नहीं चला. रविवार की सुबह में परिजन खोजते खोजते मुर्गा फार्म पहुंचा. जहां परिजनों ने निखिल का फंदे से लटका शव देखा. शव देखकर परिजन चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुन आस पास के लोग एकत्रित हो गये. निखिल की शव को देख ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.

परिजनों ने कहा कि निखिल किया था एयर फोन की मांग

मृतक के परिजनों ने कहा कि निखिल एयर फोन की मांग किया था. एयर फोन नहीं मिलने से निखिल नाराज था. देर शाम तक निखिल को एयर फोन नहीं मिला तो गुस्से से फांसी लगा लिया. बताया जाता है कि निखिल नशा का आदी था. दोस्तों के साथ स्मैक व अन्य नशा का सेवन करता था. बताया जाता है कि निखिल दो भाई था. भाई में सबसे बड़ा थ. पिता बैंगलोर पर मजदूरी करता है. पिता को घटना की सूचना मिलते ही रविवार की दोपहर गांव पहुंचा. जहां पिता को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवार कर परिजन को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel