बेलदौर. नपं बेलदौर के सफाईकर्मियों ने मानदेय भुगतान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर नगर प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल काम ठप कर हड़ताल पर चले गए. इससे नगर पंचायत में पसरी गंदगी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्वच्छता टीम के ड्राइवर समेत सभी सफाई कर्मी काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया. इस दौरान सफाईकर्मियों ने नगर प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर मानदेय में वृद्धि नहीं होने एवं माह में मात्र 26 दिन का ही मानदेय दिए जाने पर नाराजगी जताते आक्रोश प्रकट किया. इसके अलावे इन्होंने आरोप लगाया कि एक सफाई कर्मी को 424 रुपये प्रतिदिन दिया जाना है, लेकिन नगर पंचायत कार्यालय से सफाई कर्मी को 324 मिल रहा है. जिस कारण सफाई कर्मी में आक्रोश पनप रहा था. इसके अलावे इन्होंने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी के तौर पर करीब चार दर्जन से अधिक महिलाओं को भी लगाया गया था. जिसे दो माह का रुपया नहीं दिया गया. जबकि सफाई कर्मी सुबह 6 बजे से लेकर 5 बजे संध्या तक यत्र तत्र सफाई करते रहते हैं. लेकिन उनके वेतन में वृद्धि नहीं होने के कारण सफाई कर्मियों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है. जबकि बेलदौर नगर पंचायत क्षेत्र में 14 वार्ड बताया जा रहा है. इस संबंध में सफाई कर्मी राजेश मलिक, पंचू मलिक, दिलखुश मलिक, हरिनंदन पासवान, भोला मलिक, मोहन मलिक, मंटून पासवान, राजेश पासवान समेत दर्जनों सफाई कर्मियों ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा कहा गया था कि दो माह में वेतन में वृद्धि कर दी जाएगी. लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी वेतन में वृद्धि नहीं की गई. जिस कारण सफाई कर्मी समेत ड्राइवर हड़ताल पर चला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

